उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एबीवीपी के संगठन मंत्री और उनके साथी के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार - मेरठ ताजा खबर

यूपी के मेरठ में एबीवीपी के संगठन मंत्री और उनके साथी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

एबीवीपी के संगठन मंत्री और उनके साथी के साथ मारपीट
एबीवीपी के संगठन मंत्री और उनके साथी के साथ मारपीट

By

Published : Sep 1, 2020, 11:02 AM IST

मेरठ: एबीवीपी के संगठन मंत्री और उनके साथी के साथ कार की टक्कर होने के बाद कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. इसका पता भाजपा कार्यकर्ताओं को लगा तो वह थाने पहुंच गए और हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पुनीत अग्रवाल एबीवीपी के हापुड़ जिले के संगठन मंत्री और प्रचारक हैं. वह मेरठ में मोहनपुरी स्थित अपने साथी सनी लोधी के घर आए हुए थे. बताया जा रहा है कि ये दोनों सोमवार देर रात कार से वापस घर की ओर लौट रहे थे, उसी दौरान सूरजकुंड पेट्रोल पंप के पास अनिल चौहान के टैंकर से उनकी कार की टक्कर हो गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सनी का आरोप है कि अनिल और उसके साथियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला किया, जिसमें उन्हें चोटें आई. किसी तरह आसपास के लोगों ने उनका बीच बचाव किया.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष वीनस शर्मा, भाजपा पार्षद अंशुल गुप्ता और अन्य कार्यकर्ता नौचंदी थाने पहुंच गए. वहां आरोपी अनिल चौहान और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की गई. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में अनिल चौहान और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि घायल पुनीत और सनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details