उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप सांसद संजय सिंह के बिगड़े बोल, PM Modi को बताया अडानी का बाप - Meerut MP Sanjay Singh

मेरठ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को उद्योगपति अडानी का बाप कह दिया. उन्होंने कहा की बाप एक नम्बरी बेटा दस नम्बरी है.

etv bharat
आप सांसद संजय सिंह

By

Published : Sep 28, 2022, 8:06 PM IST

मेरठ:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को मेरठ पहुंचे. मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. संजय सिंह ने पीएम मोदी को देश के प्रसिद्ध उद्योगपति का पिता बता दिया. बता दें कि बीते 3 दिनों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मेरठ में कमिश्नरी दफ्तर के सामने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरने पर बैठे हैं.

धरने पर बैठे आप कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने देश के प्रसिद्ध उद्यमी का नाम लेते हुए कहा कि बाप नम्बरी, बेटा दस नम्बरी. उन्होंने कहा कि देश के बड़े उद्यमी का एक ही बाप हिंदुस्तान में है, जो उसे राजनीतिक संरक्षण दे रहा है. आप सांसद संजय सिंह इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा कि मोदी ने उसको(अडानी) अमीर बनाने का संकल्प ले लिया है. नरेंद्र मोदी का नारा है अडानी को दुनिया का नम्बर वन अमीर बनाना है. अरविंद केजरीवाल का नारा है इंडिया को दुनिया का नम्बर वन देश बनाना है. नेता संजय सिंह ने आगे कहा कि जीरो लगाते हुए थक जाओगे, इतना पैसा है अडानी के पास.

सांसद संजय सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भुखमरी के मामले में भारत 116 देशों की लिस्ट में एक सौ एक नम्बर आ गया है. वहीं मोदी जी अडानी को दूसरे नम्बर का अमीर बनाकर खुश हैं. किसी एक आदमी की तिजौरी भरते है, दूसरों को भूखा मारते हैं. हमें ये व्यवस्था नहीं चाहिए. वहीं, ललित मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है, लेकिन नरेंद्र मोदी को ललित मोदी नहीं मिलता है.

यह भी पढे़ं:संजय सिंह बोले-भारतीय जनता पार्टी का नाम भारतीय झगड़ा पार्टी होना चाहिए....

आप नेता ने केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के किसी नेता का पता चल जाए कि उसके नानाजी ने 4 साल पहले 4 समोसा खाया था. उसका पैसा नहीं दिया था, तो उसकी सीबीआई से जांच करवाने लग जाएंगे. संजय सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके ऊपर तेईस मुकदमे दर्ज करा दिए हैं. हमारे ऊपर 23 सौ मुकदमें और दर्ज हो जाए. हम तब भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. दादागिरी से यूपी नहीं चलेगा, हम आंदोलन करेंगे आवाज को उठाएंगे.
आप सांसद ने आगे कहा कि स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील और पढ़ाई की व्यवस्था को सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी लंबी लड़ाई लड़ेगी. अब यूपी में ये व्यवस्था नहीं चलेगी कि मंत्री मौटा माल लूटे और बच्चे नमक रोटी खाएं. अग्निवीर योजना का हम विरोध करते हैं. भारत की सेना से हर साल 34 हजार सैनिक कम होंगे, तो सेना 30 साल में आधी हो जाएगी. ये भारतीय सेना के साथ मोदी जी की गद्दारी है.

यह भी पढे़ं:कांग्रेस को वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना : संजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details