मेरठ: जिले के केएमसी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रोकने का मामला गर्माता जा रहा है. यूनिट कर्मचारी के खुलासे के बाद जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आप कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि केएमसी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आप नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. आरोप है कि मेरठ के केएमसी अस्पताल में कोविड मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सप्लाई बंद की जा रही थी, जिससे मरीजों की मौत हुई है. अस्पताल के एक कर्मचारी ने ऑक्सीजन बंद किए जाने का वीडियो वायरल कर खुलासा किया है.
केएमसी अस्पताल पर ऑक्सीजन रोकने का आरोप
आपको बता दें कि मेरठ के केएमसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कुछ घन्टो में 9 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. मरीजों की मौत के बाद यूनिट सुपरवाइजर देवेंद्र ने वीडियो वायरल कर अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों को कम ऑक्सीजन देने का दबाव बनाने और 4 गुना ज्यादा मरीजों की भर्ती करने का खुलासा किया था. केएमसी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील गुप्ता ने देवेंद्र के आरोपों को निराधार बता कर अपना बचाव किया. केएमसी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला अब गंभीर होता जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सामाजिक और राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया है.