मेरठःपंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की 7 नवंबर को मेरठ के प्रसिद्ध बाजवा परिवार की बेटी डॉक्टर गुरवीन कौर से चंडीगढ़ में शादी होने जा रही है. आज पंजाब के मंत्री यूपी के दामाद बन जाएंगे. शादी में पंजाब के सीएम के अलावा सरकार के तमाम मंत्री और विधायकों के शामिल होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपने परिवार के साथ इस शादी समारोह में पहुंचने की संभावना है.
बता दें कि पेशे से डॉक्टर गुरवीन कौर गॉडविन ग्रुप के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह बाजवा की बेटी हैं. गुरवीन कौर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं. गुरवीन कौर और मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की पिछले महीने 28 अक्टूबर मेरठ के एक होटल में सगाई हुई थी. वहीं, पंजाब सरकार के मंत्री और आप विधायक गुरमीत हेयर के पास इस समय 5 महत्वपूर्ण विभाग हैं. दोनों मंगलवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की शादी पंजाब के मोहाली में स्थित नयागांव के एक रिसोर्ट में होगी. शादी के अगले दिन 8 नवंबर को चंडीगढ़ के फॉरेस्ट हिल रिजॉर्ट में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा.