उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

यूपी के मेरठ जिले में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने एक कार सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार नशे में थे.

young man died in a car collision
कार की टक्कर से युवक की मौत.

By

Published : May 23, 2020, 9:27 AM IST

मेरठः कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खास इलाके में एक बेकाबू कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में कुछ लोग घायल हो गए तो वहीं एक युवक की मौत हो गई. हादसे में हुई मौत पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बेकाबू कार ने ली युवक की जान

नशे में थे कार सवार
घटना मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खास इलाके की है. जहां एक कार तेज गति से आ रही थी और बेकाबू होकर घर के बाहर बैठे कई लोगों को टक्कर मारती हुई निकल गई. कुछ दूरी पर जब कार रुकी तो लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों का टेंपररी राशन कार्ड बनाएगी सरकार, दो महीने का मिलेगा खाद्यान्न

ग्रामीणों ने कार सवार एक युवक की पिटाई कर दी. वहीं दो युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के नशे में होने पर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भी भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details