मेरठः कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खास इलाके में एक बेकाबू कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में कुछ लोग घायल हो गए तो वहीं एक युवक की मौत हो गई. हादसे में हुई मौत पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
नशे में थे कार सवार
घटना मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खास इलाके की है. जहां एक कार तेज गति से आ रही थी और बेकाबू होकर घर के बाहर बैठे कई लोगों को टक्कर मारती हुई निकल गई. कुछ दूरी पर जब कार रुकी तो लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया.