मेरठ : जिले से सटे सरधना में गुरुवार सुबह एक कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फैक्टरी के आसपास का इलाका खाली करवाने लगी.
मेरठ: सरधना में कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की कई गाड़ियां - मेरठ की ताजा खबर
09:44 April 28
मेरठ : कपड़ा मिल में आग
जानकारी के अनुसार, सरधना में मेरठ रोड स्थित बाहुबली कपड़ा फैक्ट्री के बॉयलर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्टरी में बॉयलर के पास रखे कैमिकल में किसी कारणवश आग लग गई. देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. वहीं, भीषण आग लगने से फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. समय रहते सभी ने फैक्टर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
उधर, सूचना पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:यूपी का माफियाराज: मोहल्ले का गुंडा कैसे बन गया 75000 का इनामी गैंगस्टर, अनिल दुजाना की क्राइम कुंडली
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप