उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: गर्भवती महिला में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, सील हुआ रजबन बाजार एरिया - corona positive in Meerut

मेरठ के कैंट एरिया स्थित रजबन बाजार स्थित मोहल्ले में एक गर्भवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. रजबन बाजार के पूरे इलाके को सील कर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही पूरे इलाके में एनाउसमेंट किया और लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है.

गर्भवती महिला मे हुई कोरोनावायरस की पुष्टी
गर्भवती महिला मे हुई कोरोनावायरस की पुष्टी

By

Published : Apr 21, 2020, 1:27 PM IST

मेरठ: जिले के कैंट एरिया के रजबन बाजार स्थित एक मोहल्ले में एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रजबन बाजार एरिया को रातों रात सील कर दिया गया. पुलिस ने मंगलवार सुबह अपनी गाड़ी से पूरे इलाके में एनाउसमेंट किया और लोगों से घर में ही रहने की अपील की.

कैंट ​एरिया में यह पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इस महिला की जांच सोमवार को प्राइवेट लैब में की गई थी. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने पर देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को अपने साथ मेडिकल अस्पताल ले गई थी. महिला के परिवार के लोग और उनके संपर्क में आए 30 अन्य लोगों के अलावा डॉक्टर समेत अस्पताल के 16 कर्मचारी क्वारंटाइन किए गए हैं.

कैंट एरिया स्थित रजबन बाजार एरिया सील
इलाके को किया गया सीलपूरे इलाके को सील कर बैरिकेडिंग की गई है. इस इलाके को डीएम ने देर रात से ही हॉट स्पॉट घोषित कर दिया था. भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी उस इलाके में की गई है. इस इलाके में अब किसी को आने जाने की अनुमति नहीं होगी.81 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्याजनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब बढ़कर 81 पहुंच गई है. देर रात मेडिकल कॉलेज की लैब से जो रिपोर्ट आई उसमें 6 अन्य मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जनपद में अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. सोमवार को रजबन में नया केस मिलने के बाद अब मेरठ के हॉट स्पॉट की संख्या 22 हो गई है.
पुलिस बल की तैनाती की गई
कड़ी की गई सुरक्षासीओ सदर हरिमोहन सिंह ने बताया कि रजबन बाजार एरिया में महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर सुरक्षा कड़ी की गई है. सदर बाजार को भी तीन दिन के लिए बंद रखा गया है. महिला का पति सदर बाजार मंडी में सब्जी बेचता है, इसलिए सब्जी मंडी को भी बंद कराकर सैनिटाइज कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में घर घर जाकर लोगों की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details