मेरठ: गर्भवती महिला में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, सील हुआ रजबन बाजार एरिया - corona positive in Meerut
मेरठ के कैंट एरिया स्थित रजबन बाजार स्थित मोहल्ले में एक गर्भवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. रजबन बाजार के पूरे इलाके को सील कर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही पूरे इलाके में एनाउसमेंट किया और लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है.
मेरठ: जिले के कैंट एरिया के रजबन बाजार स्थित एक मोहल्ले में एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रजबन बाजार एरिया को रातों रात सील कर दिया गया. पुलिस ने मंगलवार सुबह अपनी गाड़ी से पूरे इलाके में एनाउसमेंट किया और लोगों से घर में ही रहने की अपील की.
कैंट एरिया में यह पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इस महिला की जांच सोमवार को प्राइवेट लैब में की गई थी. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने पर देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को अपने साथ मेडिकल अस्पताल ले गई थी. महिला के परिवार के लोग और उनके संपर्क में आए 30 अन्य लोगों के अलावा डॉक्टर समेत अस्पताल के 16 कर्मचारी क्वारंटाइन किए गए हैं.