उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किराया मांगने पर नशे में धुत्त शख्स का हंगामा, टेंपो में लगाई आग - meerut today news

मेरठ के मोदीपुरम के पल्लवपुरम फेज-2 में नशे में धुत एक शख्स ने टेंपो में आग लगा दी. आग लगने से वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक टेंपो जल चुका था.

etv bharat
टेंपो में लगा दी आग.

By

Published : Feb 11, 2021, 7:53 PM IST

मेरठ: जिले में एक टेंपो चालक को नशे में धुत एक शख्स से किराया मांगना महंगा पड़ गया. मोदीपुरम के पल्लवपुरम फेज-2 में नशे में धुत व्यक्ति ने किराया मांगने पर न सिर्फ हंगामा खड़ा कर दिया, बल्कि कुछ देर बाद टेंपो में आग लगा दी. टेंपो में आग लगने पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक टेंपो पूरी तरह जल चुका था. टेंपो चालक ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

घर छोड़ने के लिए बुक किया था टेंपो
पल्लवपुरम फेज-2 निवासी राकेश कुमार बेगमपुल से मोदीपुरम तक टेंपो चलाता है. बुधवार शाम को करीब 5 बजे राकेश मोदीपुरम निवासी अमित कुमार उर्फ विक्की को बेगमपुल से लेकर मोदीपुरम आया था. टेंपो चालक ने बताया कि वह अमित कुमार को छोड़ने के बाद घर जाने लगा तो अमित ने खुद को घर पर छोड़कर आने की बात कही. इसके लिए बाकायदा अलग से 50 रुपये किराया देने की बात कही. इसके बाद राकेश नशे में धुत अमित को उसके घर पर ले गया. घर छोड़ने के बाद राकेश ने किराए के पैसे मांगे तो अमित ने किराया देने से इनकार कर दिया.

किराया मांगने पर टेंपोमें लगा दी आग
राकेश का आरोप है कि शराब के नशे में धुत अमित ने किराया मांगने पर न सिर्फ हंगामा शुरू कर दिया, बल्कि खुद को इलाके का डॉन बताने लगा. राकेश के मुताबिक, उसका घर अमित के घर से थोड़ी दूरी पर ही है. वह अपने टेंपोको छोड़कर घर चला गया. इसी बीच अमित ने टेंपो पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. टेंपो में आग लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पुलिस के सामने किया हंगामा
टेंपो में आग लगने की सूचना मिलते ही राकेश पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा. तब तक टेंपो पूरी तरह से जल चुका था. राकेश की सूचना पर पल्लवपुरम पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस आरोपी अमित को पकड़कर थाने ले गई. हालांकि, नशे में धुत अमित ने पुलिस के सामने भी हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अमित आए दिन शराब पीकर मोहल्ले के लोगों को परेशान करता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details