उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में पुलिस ने छापेमारी में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार - मेरठ की खबर

मेरठ में पुलिस ने छापेमारी में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 12:07 PM IST

मेरठः जिले में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी में पटाखों का अवैध जखीरा बरामद किया है. पुलिस को दो मकानों से 15 से 20 लाख रुपए के अवैध पटाखे मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि कितनी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया था.

सीओ ब्रमपुरी सुचिता सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि वीरू कुंआ कोतवाली क्षेत्र दो मकानों में अवैध पटाखों को जखीरा हुआ है. इस पर सीओ ब्रहमपुरी सुचिता सिंह कोतवाली पुलिस के साथ वीरू कुंआ पर एक साथ छापा मारा तो वहां पर अवैध पटाखों का जखीरा मिला. पुलिस ने दोनो मकानों से तकरीबन 15 से बीस लाख रूपये के पटाखे मिले हैं, उन्हे दीपावली पर बेचा जाना था. मौके से पुलिस ने वभैव व टीपू को गिरफ्तार किया.

सीओ ब्रहमपुरी ने बताया मुखबिर के आधार पर छापेमारी की गयी है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया छापेमारी का अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि कितनी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details