मेरठ:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है. लगातार बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनौती बना हुआ है. सरधना और मवाना की मस्जिद से पकड़े गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मेरठ: कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 20, विभाग में मचा हड़कंप
यूपी के मेरठ में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है. सरधना और मवाना की मस्जिद से पकड़े गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 20
यह शख्स जमाती निजामुद्दीन मरकज में हुआ था शामिल
सरधना और मवाना की मस्जिद से कुछ जमाती पकड़े गए थे. जिनमें से केवल एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह शख्स जमाती निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुआ था. 29 मार्च को यह शख्स अपने साथियों के साथ मेरठ के सरधना में छुपा था. पुलिस की छापेमारी के बाद इन लोगों को पकड़ा गया.
आज मेरठ में 60 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे. जिनमें से केवल एक मरीज की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
-डॉ. राजकुमार सिंह, सीएमओ