उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 95 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 3388 - मेरठ कोरोना अपडेट

मेरठ में ​बीते 24 घंटे में 2921 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिनमें से 95 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक जिले में 3388 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

प्रतीकात्मक.
प्रतीकात्मक.

By

Published : Aug 25, 2020, 11:33 AM IST

मेरठ:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ​बीते 24 घंटे में 2921 सैंपल की जांच की गई. जिनमें से 95 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक जिले में 3388 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. पिछले दो दिन से नए मरीज मिलने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

सीएमओ डॉ. राजकुमार द्वारा जारी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, नए मरीजों में हेल्थ वर्कर, अधिवक्ता, बिजनेसमैन, दुकानदार, गृहिणी, छात्र आदि शामिल हैं. जिले में अब तक 1 लाख 46 हजार 314 सैंपल जांच किए गए. जिनमें से 1 लाख 42 हजार 885 सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई. जिले में अभी तक 3388 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पिछले 24 घंटे में 95 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस समय 650 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से 109 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. सीएमओ के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. इनमें से दो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 8 ऑक्सीजन पर हैं.

प्राइवेट अस्पतालों से मांगी जानकारी

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी प्राइवेट अस्पताल और डॉक्टरों से जानकारी मांगी है. डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि सभी​ निजी अस्पताल और डॉक्टर उनके यहां इलाज करा रहे मरीजों की जानकारी उपलब्ध कराए. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल और डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए फार्म के माध्यम से यह जानकारी उपलब्ध करानी होती है. लेकिन अधिकतर प्राइवेट अस्पताल यह जानकारी नहीं दे रहे हैं.

24 इलाकों को किया अनलॉक

मेरठ में एक ओर जहां नए हॉट स्पॉट की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी और पुराने हॉट स्पॉट ग्रीन जोन में बदलकर उन्हें अनलॉक भी किया जा रहा है. पिछले 14 दिन में कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस न आने पर डीएम ने जिले के 24 इलाकों को ग्रीन जोन में शामिल कर अनलॉक कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details