उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में चार डॉक्टर समेत 93 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक की मौत - मेरठ समाचार

मेरठ में चार डॉक्टर सहित 93 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी के साथ जिले में अब तक कुल 3293 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम अनिल ढींगरा.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम अनिल ढींगरा.

By

Published : Aug 25, 2020, 6:12 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में 93 नए मरीज सामने आए. यह संख्या अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. कोरोना संक्रमितों में 4 डॉक्टर भी शामिल हैं. वहीं इलाज के दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 109 हो गई है.

सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक 3493 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 93 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. नए मिले मरीजों में चार डॉक्टर भी शामिल हैं. इनमें एक डॉक्टर मंगलपांडे नगर का रहने वाला है. जबकि तीन एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के हैं. दौराला की एक हेल्थ केयर वर्कर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एत्मादपुर गांव के 8 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि ज्वालानगर से पांच कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

डीएम अनिल ढींगरा ने देर शाम जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उसके संपर्क में आने वाले लोगों की ठीक प्रकार से पहचान की जाए. होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों के बराबर संपर्क में रहें. अगर उनमें लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें कोविड अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जाए. डीएम ने एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम को घटाने के लिए कहा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मरीज की सूचना मिलने पर उसे कम से कम समय में अस्पताल में भर्ती कराया जाए. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पोर्टल पर व रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) ऐप पर डाटा को समय से अपलोड कराएं.

358 कंटेनमेंट जोन, 616 कोरोना एक्टिव मरीज

बैठक में जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 358 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं. वहीं वर्तमान में 616 कोरोना एक्टिव मरीज जनपद के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती हैं. जबकि 117 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. अब तक कुल 3293 कोरोना पॉजिटिव मरीज जनपद में मिले हैं. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, सीएमओ डॉ. राजकुमार, डॉ. अशोक तालियाना, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details