उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में वृद्ध महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 102 - coronavirus news

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने उस पूरे इलाके को सील कर दिया है.

85 साल की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
85 साल की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 30, 2020, 3:16 PM IST

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आकंड़ा 102 पहुंच गया है. बुधवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट के बाद एक 85 वर्षीय वृद्धा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. रात में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वृद्धा को कोरोना अस्पातल में एडमिट कराकर उसका इलाज शुरू कर दिया है. वृद्धा हॉटस्पॉट एरिया रजबन बाजार क्षेत्र के जुबलीगंज की रहने वाली है. वहीं वृद्धा के परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन कर लिया गया है.

चाणक्यपुरी बना नया हॉटस्पॉट
मेरठ में रविवार को कुल पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इनमें से पूर्व में जेल चुंगी की कोरोना पॉजिटिव महिला के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जागृति विहार सेक्टर-7 के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. रजबन बाजार क्षेत्र के जुबलीगंज की रहने वाली एक वृद्धा में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. निजी लैब में जांच कराने पर उसमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि सदर क्षेत्र के चाणक्यपुरी कालोनी में रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर चाणक्यपुरी नया हॉटस्पॉट बन गया है. देर रात पुलिस ने इस पूरे इलाके को सील कर दिया है.

गर्भवती महिला के संपर्क में आए डॉक्टर समेत 9 लोग क्वारंटाइन
मेडिकल अस्पताल में जिस गर्भवती महिला की डिलीवरी की गई, डिलीवरी के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए पांच डॉक्टरों समेत 9 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. यह महिला गाजियाबाद की रहने वाली है. उसे प्रसव पीड़ा होने के कारण यहां भर्ती कराया गया था. महिला के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलने पर उसका पति नवजात बच्चे को लेकर वार्ड से चला गया था, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि फोन पर बात करने पर वह कुछ देर बाद वापस लौट आया था. उसका भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

दो हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में बदले
स्वास्थ्य विभाग ने दो रेड जोन एरिया को ग्रीन जोन घोषित कर दिया है. इनमें सूर्यानगर और हरमनदास रोड शामिल हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 28 ​दिनों से इन इलाकों में कोई नया पॉजिटिव केस न आने पर इन्हें ग्रीन जोन में बदल दिया गया है. अब इन इलाकों में सामान्य लॉकडाउन रहेगा. अब तक मेरठ जिले में 102 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 52 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गए हैं. मेरठ में अभी तक कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details