मेरठ: सरूरपुर थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान को मारने की साजिश से आए बाइक सवार बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई. बता दें कि बदमाश महिला प्रधान की हत्या करने के उद्देश्य से आए थे. वहीं पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ में 75 हजार के इनामी बदमाश संजीव को गोली लग गई. इसके बाद संजीव को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
सरूरपुर थाना क्षेत्र के काकेपुर रोड पर बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इसपर बदमाश नहीं रुके, जिसके बाद बदमाशों और पुलिसकर्मियों में फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बदमाश की पहचान संजीव उर्फ पकौड़ी के रूप में की, जो बागपत जिले में 25 हजार रुपये और मेरठ जिले में 50 रुपये का इनामी था.