उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: हर्ष फायरिंग में 5 साल की मासूम को लगी गोली

जिले के कलंजरी गांव में हर्ष फायरिंग में एक मासूम बच्ची के घायल होने का मामला सामने आया है. गोली बच्ची की आंख में लगी है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

बच्ची की आंख में लगी गोली

By

Published : Apr 22, 2019, 1:43 PM IST

मेरठ :हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं है. ताजा मामला जिले के जानी इलाके का है, जहां शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक मासूम बाच्ची को गोली लग गई. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बच्ची की आंख में लगी गोली

जानिए क्या है पूरा मामला?

  • मामला मेरठ में जानी थाना इलाके के कलंजरी गांव है.
  • गांव के निवासी चरण सिंह के पोते की शादी थी.
  • घुड़चढ़ी के दौरान शादी में मौजूद कई लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
  • शादी समारोह देख रही 5 साल की मासूम बच्ची की आंख में गोली लगी.
  • घायल मासूम रिया के माता-पिता मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया.
  • बच्ची के मां-बाप दूल्हे की कार के आगे लेट गए तो तुरंत दूल्हे के पिता ने बच्ची को अपनी गाड़ी में बिठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया.
  • चरण सिंह जाट बिरादरी से है और घायल बच्ची रिया दलित समाज से है. इसीलिए गांव में तनाव का माहौल है.
  • तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
  • मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.


रिया नाम की पांच साल की बच्ची खेल रही थी. तभी किसी ने हर्ष फायरिंग की तो बच्ची के आंख में गोली लग गई. उसकी हालत अभी गंभीर है. तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
- बीपी अशोक, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details