उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में पुलिसकर्मी समेत 49 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत - मेरठ की खबर

यूपी के मेरठ जिले में पिछले 24 घंटे में 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं एक मरीज की मौत हो गई. नए संक्रमितों में 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. फिलहाल जिले में 452 कोरोना एक्टिव केस हैं.

सैंपल की जांच कर रहे डॉक्टर.
सैंपल की जांच कर रहे डॉक्टर.

By

Published : Aug 18, 2020, 12:33 PM IST

मेरठ:जिले में कोरोना संक्रमण का असर लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जबकि एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई. नए मरीजों में 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, इनमें से दो पुलिसकर्मी आईजी ऑफिस में तैनात हैं. तीन पुलिसकर्मी परतापुर थाना और एक शास्त्री नगर का रहने वाला है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 2,555 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें सोमवार को 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2,880 हो चुकी हैं. 2,324 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सोमवार को पाए गए 49 मरीजों में 6 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

नए संक्रमितों से दो पुलिसकर्मी आईजी ऑफिस में तैनात हैं. वहीं महिला जिला अस्पताल का डाटा एंट्री ऑपरेटर भी कोरोना संक्रमित मिला है. कैंट स्थित हेड पोस्ट ऑफिस की पोस्टल असिस्टेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनके अलावा नए मरीजों में घरेलू महिलाएं, कारोबारी, सर्विसमैन, छात्र, मजदूर आदि शामिल हैं. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच हो चुकी है, उन्हें होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. करीब 45 वर्षीय मरीज जय भीम नगर का रहने वाला था. मरीज की मौत के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या बढ़कर 104 हो गई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि इस समय जिले में 452 कोरोना एक्टिव केस हैं, इनमें से 69 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. होम आइसोलेशन के मरीजों को गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details