उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में मिले कोरोना के 40 नए मामले, संख्या हुई 672 - मेरठ कोरोना न्यूज

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए. इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 672 हो गई. वहीं 419 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

मेरठ में मिले कोरोना के 40 नए मरीज
मेरठ में मिले कोरोना के 40 नए मरीज

By

Published : Jun 16, 2020, 5:09 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में सोमवार को 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. इसके बाद जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 672 पहुंच गया है. वहीं अब तक 48 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है. सोमवार को भी जिले में 40 नए कोरोना केस सामने आए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 672 हो गई है, जबकि 419 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हो चुके हैं. इसके अलावा 48 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

एक ही दिन में 40 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव के 40 मामलों में 10 कैदी बताए जा रहे हैं. इसके अलावा लिसाड़ी गेट थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी, साथ ही सरधना थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में जल्द होगी श्रमिक आयोग की घोषणा: सुनील भराला

ABOUT THE AUTHOR

...view details