मेरठ:जिले में कुट्टू आटा से निर्मित खाद्य पदार्थ खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की हालत बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की शिकायत पर आटे की बिक्री करने वाले किराना संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर रहने वाले सुभाष ने बताया कि बुधवार के दिन उनका नवरात्र का व्रत था. शाम को पूजा अर्चना के बाद उसके परिार के सदस्यों ने व्रत खोलने के लिए सभी ने कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकौड़ियां खाई. जिसके बाद एक-एक कर घर के सभी सदस्यों की तबियत खराब होनी शुरू हो गई. बुधवार देर रात अचानक परिवार के सभी लोगों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.