मेरठ: सपा नेता अतुल प्रधान के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में तीसरा मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा थाना कंकरखेड़ा में दर्ज किया गया है. आरोप है कि सपा नेता ने राहत सामग्री बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इससे पहले भी उनके खिलाफ थाना फलावदा में लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अतुल प्रधान पर मुकदमा. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करना सपा नेता को पड़ा भारी
सपा नेता अतुल प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव पाबली खुर्द में गरीबों को राशन बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने इस मामले में सपा नेता अतुल प्रधान के अलावा पूर्व प्रधान ऋषिराज, युसूफ, इकबाल, निरंकार, अरमान, जोनी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सपा नेता अतुल प्रधान का कहना है कि वह करीब एक महीने से जरूरतमंद और गरीबों को राशन बांट रहे हैं. उनकी ओर से सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. सत्ता पक्ष के नेताओं को खुश करने के लिए अधिकारी मुकदमे दर्ज कर रहे हैं. वह जनता की हरसंभव मदद करते रहेंगे.
सीओ जितेंद्र सरगम का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. यदि कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.