मेरठ: जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक कोविड अस्पताल की 7 स्टाफ नर्स और जिला अस्पताल की डायलिसिस मैनेजर भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1,703 हो गई है. नए मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है.
7 नर्स स्टाफ भी कोरोना संक्रमित. 1,380 मरीजों की आई सैंपल रिपोर्ट
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि शुक्रवार देर रात 1,380 लोगों की सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मरीजों में एक निजी अस्पताल की 7 स्टाफ नर्स शामिल हैं. यह निजी अस्पताल कोविड अस्पताल भी है. इन सभी नर्सों की ड्यूटी कोविड वॉर्ड में लगी हुई थी.
एक अन्य निजी डॉक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट की मैनेजर और मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन भी कोरोना के शिकार हुए हैं. इसके अलावा आर्मी बेस वर्कशॉप की एक महिला कर्मचारी और सैन्य अस्पताल में भर्ती एक पूर्व सैनिक भी संक्रमित पाया गया.
इंजीनियर और सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव
गुरुग्राम में एक कंपनी में कार्यरत इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सरधना थाना की मुल्हैडा पुलिस चौकी का सिपाही भी कोरोना संक्रमित मिला है. डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नए मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. जिले में अब तक 1,180 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 444 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.