उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एक दिन में 32 मरीजों ने कोरोना को दी मात, स्वस्थ होकर पहुंचे घर - meerut news corona update

यूपी के मेरठ जिले के लिए रविवार का दिन कुछ राहत भरा रहा. यहां अलग-अलग दो अस्पतालों में भर्ती 32 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिए गए. हालांकि सात पीएसी के जवान भी कोविड-19 संक्रमित पाए गए.

meerut news
कोरोना संक्रमण से 32 मरीजों ने जीती जंग .

By

Published : May 18, 2020, 12:53 PM IST

मेरठ: जिले में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. रविवार की रात एक साथ 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने पर कोविड अस्पताल से छुटटी दे दी गई. अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए इन सभी मरीजों को डॉक्टरों की टीम ने तालियां बजाकर विदा किया.

डॉक्टरों के स्टाफ ने ठीक हुए मरीजों को ताली बजाकर किया विदा.

कोरोना संक्रमण से जंग जीते 32 मरीज भेजे गए घर

मेरठ में अब तक 327 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि रविवार रात इलाज के बाद ठीक होने वाले 32 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इनमें 19 मरीज पांचली स्थित कोविड एल-1 अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि 13 मरीजों को मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज किए गए मरीजों को अभी अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन ही रहना होगा. जिले में अब तक इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 146 हो गई है.

32 कोरोना मरीज ठीक होकर पहुंचे घर.

पीएसी के सात जवान कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग ने छठी वाहिनी पीएसी के चार जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने के बाद वहां से 103 सैंपल और लिए हैं. इनमें से 19 की जांच रिपोर्ट ​रविवार की रात आयी, जिनमें से सात पीएसी के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक पीएसी के 11 जवानों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. जिन जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने 13 मई को ही क्वारंटाइन कर दिया था.

एडीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस फोर्स को संक्रमण से बचाने के लिए जल्द ही पूल टेस्टिंग की व्यवस्था कराए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details