मेरठः जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक 300 साल पुराने मकान की छत भरभरा कर गिर गई. जिससे एक ही परिवार के 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. मकान मालिक ने बताया कि मकान में तीन भाइयों के हिस्से हैं. लेकिन अभी तक बंटवारा नहीं हो पाया. इसी के चलते मकान खंडहर में भी तब्दील हो रहा है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के इस्माइल नगर की है.
मकान मालिक मोहम्मद मुर्तजा के अनुसार उनका पुश्तैनी जर्जर मकान 300 साल पुराना है. सोमवार की सुबह उसके बच्चे छत पर सो रहे थे. जबकि दूसरे भाइयों के बच्चे नीचे मंजिलों में थे. ऐसे में अचानक से मकान की छत गिरने से 3 लोग घायल हो गए. मकान मालिक ने कहा कि बंटवारा न होने के चलते मकान नहीं बन पा रहा है. जिसकी वजह से मकान वर्षों से ऐसे ही खड़ा खंडहर में भी तब्दील हो रहा है.