उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत - accident Meerut

मेरठ में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में बच्चा और महिला भी शामिल है. इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.

जब्त ट्रक
जब्त ट्रक

By

Published : Nov 8, 2021, 9:19 PM IST

मेरठ : ट्रक से कुचलकर 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. मरने वालों में बच्चा और महिला भी शामिल है. हालांकि घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस तीनों शवों के शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के एनएच-58 का है, जहां सोमवार की शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस की माने तो मरने वालों में महिला और बच्चा भी शामिल है. तीनों लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस तीनों शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ेःसड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल

इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध कुमार ने बताया कि 3 लोग पल्सर बाइक से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे. शोभापुर गांव के पास उनकी बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details