मेरठ: योगी सरकार 2.0 में मेरठ में हुई गोकशी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार है. शनिवार को पुलिस ने प्रेस वार्ता करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि चारों आरोपियों में से दो आरोपी ने पहले गोवंश की रेकी की, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने अन्य दोनों साथियों को भी बुलाया और गोकशी की इस वारदात को अंजाम दे डाला.
सर्किल ऑफिसर अमित राय के मुताबिक तीन आरोपियों को इस पूरे घटनाक्रम में गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में गोकशी और लूटपाट के 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि गोवंश की इस वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग गोमांस को कहां-कहां सप्लाई करते थे.