उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में चली सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 296 सिपाहियों के हुए ट्रांसफर - up latest news

मेरठ में इंस्पेक्टर और दारोगा के तबादलों के बाद अब सिपाहियों के तबादले किए गए हैं. एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने यह ट्रांसफर किए हैं.

296 सिपाहियों के हुए ट्रांसफर
296 सिपाहियों के हुए ट्रांसफर

By

Published : Sep 18, 2021, 1:10 PM IST

मेरठ: जिले में लंबे समय से एक ही थाने में जमे सिपाहियों का तबादला कर दिया गया है. दरअसल, शासन ने जिले में 296 सिपाहियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं, जिसमें शहर में तैनात अधिकतम सिपाहियों को देहात में भेज दिया गया है.

296 सिपाहियों के हुए ट्रांसफर

बता दें कि एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने ट्रांसफर किए हैं. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मुख्य द्वार पर जो सिपाही लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे उन सिपाहियों को भी देहात क्षेत्र के थानों में तैनात कर दिया है. एसपी सिटी विनीत भटनागर की माने तो कानून व्यवस्था के मद्देनजर 296 सिपाहियों का तबादला किया गया है. साथ ही इन तबादलों में वह सिपाही भी शामिल हैं जो कई सालों से शहर के मनचाहे थानों में तैनात थे. ऐसे में अब उन्हें देहात की ओर स्थानांतरण किया गया है.

296 सिपाहियों के हुए ट्रांसफर


इसी के साथ महिला थाने में तैनात 18 महिला कॉन्स्टेबल को भी जिले के अन्य थानों में तैनात कर दिया गया है. वहीं, दूसरे थानों में तैनात महिला सिपाहियों को महिला थाने में तैनाती दे दी गई है. वैसे कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मी मनचाही तैनाती के लिए सत्ताधारी नेताओं से सिफारिश भी लगवा रहे हैं, लेकिन मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सामने पुलिसकर्मियों के लिए सिफारिश भी काम नहीं आ रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details