मेरठ: जिले में लंबे समय से एक ही थाने में जमे सिपाहियों का तबादला कर दिया गया है. दरअसल, शासन ने जिले में 296 सिपाहियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं, जिसमें शहर में तैनात अधिकतम सिपाहियों को देहात में भेज दिया गया है.
मेरठ में चली सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 296 सिपाहियों के हुए ट्रांसफर - up latest news
मेरठ में इंस्पेक्टर और दारोगा के तबादलों के बाद अब सिपाहियों के तबादले किए गए हैं. एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने यह ट्रांसफर किए हैं.
![मेरठ में चली सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 296 सिपाहियों के हुए ट्रांसफर 296 सिपाहियों के हुए ट्रांसफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13099191-thumbnail-3x2-pic.jpg)
बता दें कि एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने ट्रांसफर किए हैं. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मुख्य द्वार पर जो सिपाही लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे उन सिपाहियों को भी देहात क्षेत्र के थानों में तैनात कर दिया है. एसपी सिटी विनीत भटनागर की माने तो कानून व्यवस्था के मद्देनजर 296 सिपाहियों का तबादला किया गया है. साथ ही इन तबादलों में वह सिपाही भी शामिल हैं जो कई सालों से शहर के मनचाहे थानों में तैनात थे. ऐसे में अब उन्हें देहात की ओर स्थानांतरण किया गया है.
इसी के साथ महिला थाने में तैनात 18 महिला कॉन्स्टेबल को भी जिले के अन्य थानों में तैनात कर दिया गया है. वहीं, दूसरे थानों में तैनात महिला सिपाहियों को महिला थाने में तैनाती दे दी गई है. वैसे कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मी मनचाही तैनाती के लिए सत्ताधारी नेताओं से सिफारिश भी लगवा रहे हैं, लेकिन मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सामने पुलिसकर्मियों के लिए सिफारिश भी काम नहीं आ रही है.