उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कोरोना के 27 नए मिले मरीज, संख्या 2000 के करीब - मेरठ कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को 27 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,970 हो चुकी है.

27 नए कोरोना के मिले मरीज.
27 नए कोरोना के मिले मरीज.

By

Published : Jul 27, 2020, 1:11 PM IST

मेरठ: जिले में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. रविवार को 64 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 1,662 सैंपल टेस्ट किये गए, ​जिनमें से 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. नए मरीजों में अस्थायी जेल के चार बंदी भी शामिल हैं. रेलवे का एक ट्रेनी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. पल्लवपुरम से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जबकि परिहनपुरम कॉलोनी से तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

कुछ मरीजों को किया गया होम आइसोलेट
नए मरीजों में आठ महिलाएं शामिल हैं, जो गृहिणी हैं. ब्रह्मपुरी से तीन और कालिया गढ़ी से दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सराय बहलीम से भी लिए गए सैंपल में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होम आइसोलेशन की अनुमति मिलने के बाद जिले में आठ मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.

64 मरीज किये गए डिस्चार्ज
डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 1,970 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 1,612 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. रविवार को 64 मरीजों को एक साथ अलग-अलग कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब 271 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अभी तक मेरठ में कोरोना संक्रमित 87 मरीजों की मौत हो चुकी है.

29 हॉटस्पॉट को ग्रीन जोन किया गया घोषित
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने 29 हॉटस्पॉट से पाबंदियां हटाने के लिए ग्रीन जोन घोषित कर दिया है. ग्रीन जोन घोषित होने के बाद इन स्थानों पर की गई बैरिकेडिंग हटा दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन इलाकों में पिछले 14 दिन में कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. इनमें शहर और देहात दोनों के हॉटस्पॉट शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details