मेरठ: जिले में अपराधियों एवं शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. रविवार की देर रात थाना ब्रह्मपुरी पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शराब माफिया पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल शराब माफिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक शातिर शराब माफिया पर विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
मुठभेड़ में शराब माफिया घायल
आपको बता दें कि थाना ब्रह्मपुरी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिजली बम्बा बाईपास पर चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान बिजली बम्बा बाईपास की ओर से एक सिल्वर रंग की कार आई, जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवारों ने रोकने के बजाय बैरियर को तोड़ते हुए गांधी इंस्टीट्यूट वाले रास्ते पर मुड़ गये. पुलिस ने पीछा किया, तो कार में सवार चारों युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. मुठभेड़ में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये.