मेरठ:कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार की देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. एक साथ 25 नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. इस तरह से मेरठ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है. हालांकि इनमें से इलाज के दौरान 56 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
सब्जी मंडी व्यापारी के संपर्क आए 12 लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को 263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 238 सैंपल की रिपोर्ट देर रात लैब से स्वास्थ्य विभाग को मिली. इनमें से 25 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 25 में से 12 लोग सब्जी मंडी व्यापारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा एक मरीज की रिपोर्ट दिन में ही मिल गई थी, जिसका सैंपल शनिवार रात को भेजा गया था. हालांकि इस मरीज की रात में ही मौत हो गई थी, उसकी मौत के बाद ही रिपोर्ट मिली, जो कोरोना पॉजिटिव थी.
महिला का पति और बच्चा भी पॉजिटिव
दो दिन पहले एक निजी अस्पताल में आरकेपुरम की रहने वाली जिस महिला की डिलीवरी होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, उसका नवजात बच्चा और पति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेरठ में नवजात कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह सबसे कम उम्र का कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. अब महिला के अलावा उसके पति और बच्चे को भी कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. जिस अस्पताल में महिला की डिलीवरी हुई, उसके तीन डॉक्टर और स्टाफ को क्वारंटाइन कर अस्पताल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.