मेरठ:जिले में कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है. शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी दी. इनमें अस्थायी जेल में बंद दो विदेशी जमाती भी शामिल हैं. इसके अलावा शहर के एक वरिष्ठ फिजिशियन में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.
एक ही परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को मिली सैंपल रिपोर्ट में 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें तेजगढ़ी चौराहे के पास पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिली एक बुजुर्ग महिला के परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं. सब्जी मंडी कॉन्टैक्ट से चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा अस्थायी जेल में बंद दो विदेशी जमाती, एक वरिष्ठ फिजिशियन और एक मुंबई से लौटा शास्त्रीनगर का युवक भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 312 हो गई है. अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 ठीक होकर घर चले गए हैं.
कोरोना मरीजों को गोद लेकर करेंगे इलाज
मेरठ मेडिकल कॉलेज के नए कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग ने मरीजों के इलाज में सुधार के लिए नई व्यवस्था की है. उन्होंने वार्ड में भर्ती तीन-तीन मरीजों को प्रत्येक विभाग के एचओडी को गोद लेने के लिए कहा है. अब प्रत्येक विभाग के एचओडी की जिम्मेदारी होगी कि वह गोद लिए मरीजों की हर जानकारी हासिल कर उसका इलाज कराएं. एचओडी रोज अपने मरीजों का हाल जानकर रिपोर्ट देंगे. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग का कहना है कि कोरोना मरीजों को ठीक करना पहली प्राथमिकता है.
नए मरीज मिलने से बढ़ रहे हॉटस्पॉट
कोरोना पॉजिटिव नए मरीज मिलने से रोज नई चेन बन रही है. नए स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़ती जा रही है. मेरठ जिले में अब तक 312 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इस समय 43 हॉटस्पॉट हैं. अस्थायी जेल में दो विदेशी जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है. अस्थायी जेल में वर्तमान में 113 बंदी बताए गए हैं.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी का कहना है कि जहां नए मरीज मिले हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम आज घर-घर जाकर लोगों की जांच करेगी. कोरोना पॉजिटिव के परिजनों को क्वारेंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा सभी के घरों को सैनिटाइज कराया जाएगा.