मेरठ:जिले में नय्यर सन्स के मालिक और कपड़ा कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि मंगलवार को कपड़ा व्यापारी सतनाम सिंह को मोबाइल पर फोन आया था. बदमाशों ने रुपये न देने पर हत्या की धमकी दी थी. इस संबंध में व्यापारी ने थाना लालकुर्ती में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानें पूरा मामला
मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का है, जहां मंगलवार को कपड़ा व्यापारी सतनाम सिंह की पत्नी के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया. रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने कहा कि अगर 25 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसकी हत्या कर देंगे. इस पूरे मामले में घबराए व्यापारी ने लालकुर्ती थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. रंगदारी मांगने वालों ने रकम नहीं देने पर सतनाम सिंह की पत्नी मनमोहन कौर के बेटे को भी उठाने की धमकी दी है. इस वारदात के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं.