उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में कपड़ा व्यापारी से मांगी 25 लाख की रंगदारी, न देने पर हत्या की धमकी - मेरठ में व्यापारी से मांगे 25 लाख रुपये

यूपी के मेरठ में कपड़ा कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

मेरठ में कपड़ा व्यापारी से मांगी 25 लाख की रंगदारी,
मेरठ में कपड़ा व्यापारी से मांगी 25 लाख की रंगदारी,

By

Published : Jun 10, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 5:17 PM IST

मेरठ:जिले में नय्यर सन्स के मालिक और कपड़ा कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि मंगलवार को कपड़ा व्यापारी सतनाम सिंह को मोबाइल पर फोन आया था. बदमाशों ने रुपये न देने पर हत्या की धमकी दी थी. इस संबंध में व्यापारी ने थाना लालकुर्ती में मुकदमा दर्ज कराया है.

जानें पूरा मामला
मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का है, जहां मंगलवार को कपड़ा व्यापारी सतनाम सिंह की पत्नी के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया. रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने कहा कि अगर 25 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसकी हत्या कर देंगे. इस पूरे मामले में घबराए व्यापारी ने लालकुर्ती थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. रंगदारी मांगने वालों ने रकम नहीं देने पर सतनाम सिंह की पत्नी मनमोहन कौर के बेटे को भी उठाने की धमकी दी है. इस वारदात के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं.

मेरठ में कपड़ा व्यापारी से मांगी 25 लाख की रंगदारी,

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि कॉलर ने उसे कहा है कि तुमने मुखबिरी करके उसका 60 लाख का सोना पकड़वाया था. 35 लाख का सोना रिकवर हो गया है. अभी 25 लाख का सोना नहीं मिल पाया है, इसकी रकम तो उसे चुकानी होगी.

पुलिस रंगदारी मांगने वाले की कॉल की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 10, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details