मेरठ: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25 हो गई. बढ़ते आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है.
मेरठ में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, पकड़े गए जमाती में से भी 4 पॉजिटिव - 4 jamaati found corona positive in meerut
मेरठ में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 25 हुई. पकड़े गए जमातियों में से भी चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बढ़ते आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उड़ी नींद.
![मेरठ में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, पकड़े गए जमाती में से भी 4 पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उड़ी नींद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6639210-458-6639210-1585847080396.jpg)
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उड़ी नींद
मीडिया से रूबरू होते हुए मेरठ के सीएमओ ने बताया की परतापुर और सरधना से पकड़े गए जमाती में से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खास बात यह है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल जमाती मेरठ के मवाना और सरधना की मस्जिदों में रह रहे थे. कुल 19 विदेशी जमाती लोकल पुलिस को बिना सूचना दिए रह रहे थे. जब इनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो पहले एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद आज 4 और जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. बढ़ता हुआ आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गया है.