मेरठ: एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस पर कंट्रोल करने का दावा कर रहा है, वहीं लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल रहा है, बल्कि मरीजों के परिजनों की भी चिंता बढ़ा दी है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले 24 घन्टे में ब्लैक फंगस के 20 नए मामले मिले हैं. नये मामले मिलने से जिले में ब्लैक फंगस मरीजों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है. जबकि, 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 33 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल जिले में ब्लैक फंगस के 86 मरीज सक्रिय हैं.
24 घन्टे में मिले ब्लैक फंगस के 20 मरीज
आपको बता दें, कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस की बीमारी कहर बरपा रही है. आए दिन ब्लैक फंगस मरीजों में इजाफा हो रहा है. मंगलवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घन्टे में 20 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. इनमें से 19 मरीज मेडिकल कॉलेज और एक मरीज को आनंद अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं जिले में 12 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस से केवल 10 मरीजों की मौत की पुष्टि कर रहा है.
33 मरीज हुए डिस्चार्ज