उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के इस जिले में 24 घंटे में मिले ब्लैक फंगस के 20 मरीज, मचा हड़कंप - मेरठ सीएमओ

मेरठ में पिछले 24 घन्टे के अंतराल में ब्लैक फंगस के 20 नए मामले मिले हैं. नये मामले मिलने से जिले में ब्लैक फंगस मरीजों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है. जबकि, 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 33 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

मेरठ में 24 घन्टे में ब्लैक फंगस के मिले 20 मरीज
मेरठ में 24 घन्टे में ब्लैक फंगस के मिले 20 मरीज

By

Published : May 26, 2021, 3:21 PM IST

मेरठ: एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस पर कंट्रोल करने का दावा कर रहा है, वहीं लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल रहा है, बल्कि मरीजों के परिजनों की भी चिंता बढ़ा दी है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले 24 घन्टे में ब्लैक फंगस के 20 नए मामले मिले हैं. नये मामले मिलने से जिले में ब्लैक फंगस मरीजों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है. जबकि, 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 33 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल जिले में ब्लैक फंगस के 86 मरीज सक्रिय हैं.

24 घन्टे में मिले ब्लैक फंगस के 20 मरीज

आपको बता दें, कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस की बीमारी कहर बरपा रही है. आए दिन ब्लैक फंगस मरीजों में इजाफा हो रहा है. मंगलवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घन्टे में 20 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. इनमें से 19 मरीज मेडिकल कॉलेज और एक मरीज को आनंद अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं जिले में 12 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस से केवल 10 मरीजों की मौत की पुष्टि कर रहा है.

33 मरीज हुए डिस्चार्ज

मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों में कमी आई है, लेकिन ब्लैक फंगस मरीजों में वृद्धि हो रही है. जिले में 129 मरीजों में ब्लैक फंगस पाया गया है. ब्लैक फंगस ज्यादातर कोविड पॉजिटिव मरीजों को अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना मरीजों की इम्युनिटी कमजोर होने से ब्लैक फंगस फैल रहा है. जिले में अब तक 33 मरीजों का इलाज करके डिस्चार्ज किया जा चुका है. 86 मरीजों का इलाज अब भी किया जा रहा है.

डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने दी जानकारी

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल में अब तक कुल 87 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 10 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई. जबकि, 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 65 मरीज मेडीकल कॉलेज में भर्ती हैं. जबकि, बाकी मरीज आंनद अस्पताल, न्यूटिमा हॉस्पिटल समेत कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. मेरठ के अलावा मुरादाबाद, बिजनौर, बागपत, शामली, सहारनपुर समेत पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मरीज आ रहे हैं. मरीजों को इंजेक्शन के अलावा और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.


इसे भी पढ़े:हार से बौखलाए प्रधान प्रत्याशी ने उठाया खौफनाक कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details