उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस और अवैध शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश हैं. जिसके बाद पुलिस ऑपरेशन 'ऑल आउट' चला रही है. जिसके तहत एक बार फिर बुधवार देर रात अवैध शराब माफियाओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने 2 शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

घायल बदमाशों के साथ मौजूद पुलिसकर्मी

By

Published : Jul 11, 2019, 6:53 AM IST

मेरठ:पुलिस जिले में ऑपरेशन 'ऑल आउट' चला रही है.मामला थाना बीबीनगर क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस को सूचना मिली कि 2 संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहे हैं. जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है..

जानकारी देते सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी.

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दो शराब माफियाओं को किया गया गिरफ्तार.
  • अवैध असलहे के साथ भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद.
  • पकड़े गए बदमाश माफिया कल्लू पर हैं 25 मुकदमे दर्ज.
  • 25 हजार का इनामी भी है कल्लू.
  • कल्लू के साथी आज़ाद पर हैं 13 मुकदमे दर्ज.
  • कई थानों से दोनो बदमाश चल रहे थे वांछित.

ABOUT THE AUTHOR

...view details