उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वैलर्स से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार - मेरठ का समाचार

मेरठ में मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जिसमें सर्राफा व्यापारी से 20 लाख की ज्वैलरी की लूट करने वाले 2 बदमाश घायल हो गये.

ज्वैलर्स से लूट के आरोपी गिरफ्तार
ज्वैलर्स से लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 11:35 AM IST

मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. ताजा मामला मेरठ का है, जहां मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जबकि सर्राफा व्यापारी से 20 लाख रुपये की ज्वैलरी की लूट करने वाले 2 बदमाश घायल हो गये. जबकि पुलिसकर्मियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से ज्वैलरी, लूट में इस्तेमाल बाइक, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं.

लूट मामले के 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी

6 दिसंबर को हुई थी ज्वैलर्स से लूट
आपको बता दें कि थाना नगर कोतवाली इलाके में 6 दिसंबर को एक ज्वैलर्स से 20 लाख रुपये के जेवरात की लूट हुई थी. जब वो ज्वैलरी को लेकर आगरा जा रहा था. 6 दिसंबर को सुबह सवेरे करीब 5:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा से 375 ग्राम सोने के जेवर लूट लिए थे. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों ने एक टीम बनायी थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
मुखबिर की जानकारी पर घेराबंदीएसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक थाना नगर कोतवाली को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक आये और पुलिस को देखकर वापस भागने लगे. पुलिस ने संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गये. दोनों बदमाशों के नाम राशिद और इरफान हैं. इनके खिलाफ लूट, चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इसी के आधार पर फरार अपराधियों की भी तलाश की जा रही है.
Last Updated : Dec 16, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details