सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शशिभूषण उपाध्याय ने दी यह जानकारी. मेरठः मेरठ मंडल में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. हजारों युवा अभी भी रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में सेवायोजन विभाग ने मंडल के छह जिलों के 17 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका अदा की है. इन युवाओं के लिए मददगार बनीं हैं 173 कंपनियां.
मेरठ मंडल क़े क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय क़े मंडलीय अधिकारी शशिभूषण उपाध्यय का दावा है कि मंडल में शामिल सभी जिलों में इस वर्ष में अब तक 143 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है. इसमें लगभग 17 हजार युवाओं को 173 अलग-अलग कंपनियों में रोजगार दिलाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 से लेकर नवंबर तक मेरठ मंडल क़े सभी जिलों में कुल 25 हजार नवीन पंजीकरण कराए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा पंजीकरण मेरठ जिले में ही हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में पंजीकरण हुए. इसके बाद फिर पंजीकरण क़े मामले में तीसरे नंबर पर बुलंदशहर रहा.
उन्होंने बताया कि सालभर में 4400 युवाओं को मेरठ जनपद में विभिन्न कम्पनियों में रोजगार दिए गए. इसके अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर औऱ बागपत में भी रोजगार उपलब्ध कराए गए. उन्होंने बताया कि आठवीं पास को भी नौकरी दिलवाई गई है. ज्यादातर जॉब दसवीं, बारहवीं पास, आईटीआई, पोलिटेक्निक, ग्रेजुएट, बीबीए, बीसीए, एमबीए व एमसीए उत्तीर्ण युवाओं को मिली है. बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र की कंपनियों ने सबसे ज्यादा रोजगार दिए हैं. न्यूनतम दस हजार से अधिकतम 35 हजार रुपए तक की नौकरी दी गई है. उन्होंने बताया कि युवा रोजगार विभाग की वेबसाइट पर जाकर सीधे पंजीकरण करा सकते हैं.
इस साल कितने बेरोजगार ने रजिस्ट्रेशन कराए
- मेरठ-27,193
- गाजियाबाद-11,095
- बुलंदशहर-18,777
- हापुड़- 6074
- बागपत-7836
ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार
ये भी पढ़ेंः कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना