उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर, चपेट में आए 170 मरीज - यूपी न्यूज

मेरठ में अब तक स्वाइन फ्लू के शिकार मरीजों की संख्या डेढ़ सौ पार कर गयी है. 1 जनवरी से लेकर अब तक 170 स्वाइन फ्लू के केस मिले हैं, जोकि प्रदेश में सबसे अधिक है.

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट पर है.

By

Published : Feb 13, 2019, 12:11 AM IST

मेरठ : जिले में तेजी से फैल रही बीमारी स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के बाद भी बीमारी बेकाबू हो रही है, जिसके कारण स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के शिकंजे में मरीजों की संख्या का आंकड़ा डेढ़ सौ पार हो गया है. हाल ही में कुछ दिनों पहले हुई बारिश और इसके बाद बढ़ी ठंड में स्वाइन फ्लू का वायरस और घातक हो गया है.

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट पर है.


यूं तो मेरठ मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए अलग से बोर्ड बनाया गया है, जहां पर आम लोगों को जाने की मनाही है. वार्ड के भीतर 80 से अधिक मरीज भर्ती हैं जो कि स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं. यूपी में पिछले 42 दिनों में 421 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं. मेरठ में 1 जनवरी से लेकर अब तक 170 स्वाइन फ्लू के केस मिले हैं, जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details