उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर: 17 पीएसी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव, बाहर आवाजाही पर प्रतिबंध

By

Published : Mar 1, 2020, 5:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से अब तक छह लोगों की मौत गई है, जबकि 17 पीएसी जवानों समेत 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इतना ही नहीं पीएसी बटालियन के 518 जवानों के बाहर आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

etv bharat
17 पीएसी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव.

मेरठ: जिले में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. स्वाइन फ्लू के चपेट में आन से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही 17 पीएसी जवानों समेत 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

17 पीएसी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव.

स्वाइन फ्लू ने पूरे प्रदेश में कहर बरपा रखा है. ऐसे में प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी इससे लड़ने के प्रयास कर रहा है. अब तक मेरठ 78 लोगों में स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. नौ लोगों की स्वाइन फ्लू के चलते अपनी जान भी गवानी पड़ी है, जिसमें छह लोग अकेले मेरठ से ही हैं.

ये भी पढ़ें-अलीगढ़: बेरहम मां ने अपनी बेटी को पटक-पटककर मार डाला, ये थी वजह

स्वाइन फ्लू की चपेट में पीएसी के 17 जवान भी आ चुके हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पीएसी बटालियन के 518 जवानों के बाहर आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. सभी को टेमीफ्लू की दवाई भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details