मेरठ: जिले में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. स्वाइन फ्लू के चपेट में आन से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही 17 पीएसी जवानों समेत 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
स्वाइन फ्लू ने पूरे प्रदेश में कहर बरपा रखा है. ऐसे में प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी इससे लड़ने के प्रयास कर रहा है. अब तक मेरठ 78 लोगों में स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. नौ लोगों की स्वाइन फ्लू के चलते अपनी जान भी गवानी पड़ी है, जिसमें छह लोग अकेले मेरठ से ही हैं.