उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, 17 नए मिले मरीज - कोरोना वायरस खबर अपडेट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को 17 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,737 हो चुकी है.

17 नए मिले कोरोना के मरीज.
17 नए मिले कोरोना के मरीज.

By

Published : Jul 20, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 12:51 PM IST

मेरठ: जिले में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला मरीज भी शामिल है. मौत के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

मृतक महिला की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि तीन कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीजों में एक 62 वर्षीय व्यक्ति जो जानी क्षेत्र के चोबला गांव का रहने वाला था. व्यक्ति का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा था. दूसरा मरीज 50 वर्षीय व्यक्ति मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह का निवासी था. इनका इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा था. वहीं एक महिला स्वामीपाड़ा की रहने वाली थी. महिला की जांच रिपोर्ट पोस्टमार्टम के बाद पॉजिटिव पाई गई.

17 नए मिले कोरोना के मरीज.

जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव
नए मरीजों में एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल है. इसके अलावा ज्वेलर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मीडिया कर्मी, स्टूडेंट फोटोग्राफर भी नए मरीजों में शामिल हैं. जिले में अब तक 1,737 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1,268 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 82 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. वर्तमान समय में 387 कोरोना के एक्टिव केस हैं, इन मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details