मेरठ:प्रदेश की सरकारें अपने राज्यों के मजदूरों को वापस बुलाने के लिए कदम उठा रही हैं. इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं. भूखे रहने की नौबत आने पर ऐसे मजदूर लॉकडाउन की परवाह किये बिना अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. शनिवार को मजदूरों की एक टोली मेरठ पहुंची. ये सभी अमृतसर से साइकिल पर बिहार के लिए निकले हैं.
पंजाब से साइकिल चलाकर बिहार के लिए निकले 17 मजदूर, मेरठ में बयां किया दर्द
यूपी के मेरठ में शनिवार को 17 मजदूर साइकिल से पहुंचे. इन सभी को बिहार के कटिहार जाना है. ये अमृतसर से 27 अप्रैल को बिहार के लिए निकले हैं.
इस टोली में 17 मजदूर शामिल हैं. सभी बिहार के कटिहार जिले के लिए निकले हैं. मजदूरों ने बताया कि ये अमृतसर में रोज मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर रहे थे. लॉकडाउन में वहीं रूकना पड़ा. सोचा था कि लॉकडाउन खुल जाएगा तो फिर से मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर लेंगे. लॉकडाउन में एक महीना अमृतसर में ही बिताया. किसी तरह गुजारा किया, लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया. सरकारी मदद भी नहीं मिली. इसके बाद वापस अपने घर चलने का निर्णय किया.