मेरठ : जिले में दिल्ली-देहरादून NH-58 पर गलत साइट से आते टैंकर ने छोटे हाथी में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कलियर शरीफ नमाज अदा करने जा रहे यात्रियों से भरा छोटा हाथी हाईवे पर ही पलट गया. छोटा हाथी में सवार लगभग 17 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों में महिलाओं, पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल हैं. इसमें 2 की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
मेरठ : टैंकर ने छोटा हाथी में मारी टक्कर, 17 घायल - दौराला थाने की पुलिस
18:13 May 05
मेरठ में जिले के दिल्ली-देहरादून NH-58 पर गलत साइट से आते टैंकर ने छोटे हाथी में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही यात्रियों से भरा छोटा हाथी हाईवे पर ही पलट गया. छोटा हाथी में सवार लगभग 17 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
दुघर्टना की सूचना मिलते ही तुरंत दौराला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक छोटा हाथी सवारियों को लेकर कलियर पीर जा रहा था. तभी सामने गलत दिशा से तेज रफ्तार आते टैंकर ने छोटा हाथी में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही छोटा हाथी पलट गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटा हाथी में बैठी कुछ सवारी भी सड़क पर आ गिरीं. सवारियों में बच्चों, महिलाओं को सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है.
पढ़ेंः मथुरा में दो सड़क हादसों में 8 साल के बच्चे समेत दो की मौत
हादसे में घायल शबीना ने बताया कि हमारा परिवार और पड़ोस के कुछ लोग मिलकर नमाज अदा करने कलियर शरीफ जा रहे थे. तभी एक टैंकर ने हमारे छोटे हाथी में टक्कर मार दी. हम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है मगर दो लोग रिहान और सलीम बहुत गंभीर हैं, उनको सिर में ज्यादा चोटें लगीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप