मेरठ:मेरठ की अंडर-19 कबड्डी प्लेयर खुशी तालियान की हार्ट अटैक से बरेली में मौत हो गई. वह आजमगढ़ में प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही थीं. ट्रेन से जाते वक्त बरेली में गुरुवार तड़के 3 बजे उनके सीने में अचानक दर्द उठा. टीम में शामिल छात्रों ने तत्काल जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अस्पताल ले गई. इलाज के दौरान खुशी मौत हो गई. आज उनकी डेडबॉडी गांव लाई गई. जहां खुशी का अंतिम संस्कार किया गया.
मेरठ के सरधना के गांव छुर में पवन चौधरी रहते हैं. वह पेशे से किसान हैं. उनकी बेटी खुशी तालियान सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ती थी. मंडल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद उसे 10 नवंबर को स्टेट लेवल प्रतियोगिता में खेलने के लिए आजमगढ़ जाना था. 9 नवंबर को वह घर से निकली, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.