उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ की कबड्डी प्लेयर खुशी तालियान की हार्ट अटैक से मौत - kabaddi player dies in bareilly

मेरठ की कबड्डी खिलाड़ी खुशी तालियान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. खुशी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आजमगढ़ जा रही थीं. जहां बरेली में हार्ट अटैक आने से खुशी की मौत हो गई.

कबड्डी प्लेयर खुशी तालियान.
कबड्डी प्लेयर खुशी तालियान.

By

Published : Nov 10, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 7:34 PM IST

मेरठ:मेरठ की अंडर-19 कबड्डी प्लेयर खुशी तालियान की हार्ट अटैक से बरेली में मौत हो गई. वह आजमगढ़ में प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही थीं. ट्रेन से जाते वक्त बरेली में गुरुवार तड़के 3 बजे उनके सीने में अचानक दर्द उठा. टीम में शामिल छात्रों ने तत्काल जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अस्पताल ले गई. इलाज के दौरान खुशी मौत हो गई. आज उनकी डेडबॉडी गांव लाई गई. जहां खुशी का अंतिम संस्कार किया गया.

मेरठ के सरधना के गांव छुर में पवन चौधरी रहते हैं. वह पेशे से किसान हैं. उनकी बेटी खुशी तालियान सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ती थी. मंडल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद उसे 10 नवंबर को स्टेट लेवल प्रतियोगिता में खेलने के लिए आजमगढ़ जाना था. 9 नवंबर को वह घर से निकली, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि खुशी कक्षा 9 से ही मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही थी. अब तक खुशी ने तमाम प्रतियोगिताओं में 15 मेडल और 12 शिल्ड हासिल की है. खुशी का सपना ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल आना था, लेकिन अब यह सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया है.

इसे भी पढ़ें-मैराथन में नेशनल लेवल का खिलाड़ी हार गया जिंदगी की दौड़, दिल का दौरा पड़ने से मौत

Last Updated : Nov 10, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details