उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 15 हजार के इनामी हड्डी को लगी गोली - Lisadigate Police Station

मेरठ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बादमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
मेरठ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

By

Published : Oct 15, 2022, 3:33 PM IST

मेरठः लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में शनिवार को गोकशी मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में इनामी बदमाश साजिद उर्फ हड्डी गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही साजिद उर्फ हड्डी के पास से पुलिस ने तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश साजिद उर्फ हड्डी लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के सदीक नगर में छुपा हुआ है. सूचना मिलते ही लिसाड़ीगेट थाना पुलिस ने घेराबंदी की. इसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी साजिद उर्फ हड्डी पर फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गया. फिलहाल घायल साजिद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी के खिलाफ 7 से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज हैं.

पढ़ेंः होटल में घुसकर मंत्री के भतीजे ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details