उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेवल्स व्यापारी और परिवार को बंधक बनाकर 14 लाख की लूट - टूरिस्ट बस सर्विस

मेरठ में एक ट्रेवल्स व्यापारी और उसके परिवार को हत्या की धमकी देकर रविवार की रात तीन बदमाशों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाश करीब 14 लाख की लूट कर फरार हो गए.

etv bharat
ट्रेवल्स व्यापारी और परिवार को बंधक बनाकर 14 लाख की लूट

By

Published : Jun 13, 2022, 5:43 PM IST

मेरठ: जिले की पॉश कॉलोनी साकेत में रविवार की रात तीन बदमाशों ने घर में घुसकर ट्रेवल्स व्यापारी के यहां धावा बोल दिया. बदमाशों ने तमंचे और पिस्टल के बल पर व्यापारी, परिवार की 2 महिलाओं को बंधक बना लिया. बदमाशों ने हत्या की धमकी देकर अलमारी खुलवाई और 78 हजार कैश, 24 तोले सोना के जेवरात, एक किलो चांदी लेकर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम छानबीन करने मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत में ए-213 निवासी वीरेंद्र पाल सिंह ट्रेवल्स का काम करते है. उनकी भारत टूरिस्ट बस सर्विस के नाम से बुकिंग की जाती है. रविवार रात 9 बजे व्यापारी अपनी पत्नी आशा और भाभी विजय लक्ष्मी के साथ मकान में थे. तभी चेहरे पर कपड़ा बांधे पहले दो बदमाशों ने गेट खटखटाया, मकान मालिक को संदेह हुआ तो गेट नहीं खोला गया. इसके बाद बदमाश खिड़की के रास्ते अंदर घुस आए. बताया गया है कि एक बदमाश घर में रेकी करता रहा.

तीनों बदमाशों ने व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तान दिया और दूसरी महिला आशा को भी गन प्वाइंट पर ले लिया और सभी को बाथरुम में बंद कर दिया. बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर अलमारी खुलवाई. पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने रैकी के बाद घटना की है, उन्हें पहले से पता था कि व्यापारी की अलमारी में जेवर रखे हुए हैं.

इसे भी पढ़े-चन्दौली में पेट्रोल पम्पकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, 13 लाख की लूट कर हुए फरार

व्यापारी का परिवार बदमाशों के आगे 25 मिनट तक सहमा रहा. बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने शोर मचाया और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. रात में हुई इस लूट की सूचना पर सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह और पुलिस मौके पर पहुंचे. पूरे मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सिविल लाइन पुलिस को लगाया है. साकेत में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई है.

बदमाश करीब 14 लाख का सामान लेकर फरार हो गए. व्यापारी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बदमाशों ने उसका और पत्नी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद में बदमाश मोबाइल फोन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details