मेरठ: जिले की पॉश कॉलोनी साकेत में रविवार की रात तीन बदमाशों ने घर में घुसकर ट्रेवल्स व्यापारी के यहां धावा बोल दिया. बदमाशों ने तमंचे और पिस्टल के बल पर व्यापारी, परिवार की 2 महिलाओं को बंधक बना लिया. बदमाशों ने हत्या की धमकी देकर अलमारी खुलवाई और 78 हजार कैश, 24 तोले सोना के जेवरात, एक किलो चांदी लेकर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम छानबीन करने मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत में ए-213 निवासी वीरेंद्र पाल सिंह ट्रेवल्स का काम करते है. उनकी भारत टूरिस्ट बस सर्विस के नाम से बुकिंग की जाती है. रविवार रात 9 बजे व्यापारी अपनी पत्नी आशा और भाभी विजय लक्ष्मी के साथ मकान में थे. तभी चेहरे पर कपड़ा बांधे पहले दो बदमाशों ने गेट खटखटाया, मकान मालिक को संदेह हुआ तो गेट नहीं खोला गया. इसके बाद बदमाश खिड़की के रास्ते अंदर घुस आए. बताया गया है कि एक बदमाश घर में रेकी करता रहा.
तीनों बदमाशों ने व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तान दिया और दूसरी महिला आशा को भी गन प्वाइंट पर ले लिया और सभी को बाथरुम में बंद कर दिया. बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर अलमारी खुलवाई. पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने रैकी के बाद घटना की है, उन्हें पहले से पता था कि व्यापारी की अलमारी में जेवर रखे हुए हैं.
इसे भी पढ़े-चन्दौली में पेट्रोल पम्पकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, 13 लाख की लूट कर हुए फरार