उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए - new corona positive

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए. नये मरीजों में 21 मरीज नारी निकेतन की संवासिनियां भी शामिल हैं. नारी निकेतन की संवासिनियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

नारी निकेतन की 21 संवासियों समेत 134 नए मिले कोरोना पॉजिटिव.
नारी निकेतन की 21 संवासियों समेत 134 नए मिले कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Oct 6, 2020, 1:27 AM IST

मेरठ : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. बीते 24 घंटे में 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज नारी निकेतन की संवासनियां हैं. नारी निकेतन की संवासनियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

सीएमओ डॉ. राजकुमार द्वारा जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2891 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. नए मरीजों में 21 कैंट एरिया में स्थित नारी निकेतन की संवासनियां हैं. सीएमओ के अनुसार कोरोना से सदर बाजार निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर, अधिवक्ता, पुलिसकर्मी, शिक्षक, कारोबारी, छात्र, मजदूर, पेंशनर, गृहणी, किसान, सैनिक शामिल हैं. जिले में अब तक कुछ मरीज ऐसे भी सामने आए हैं जो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लापता हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इन मरीजों ने गलत नाम पता बताकर अपने टेस्ट कराए और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर गायब हो गए. ऐसे मरीजों की स्वास्थ्य विभाग तलाश कर रहा है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 9842

जिले में 134 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 9842 पहुंच गई है, जबकि 239 मरीजों की जिले में मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 7572 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इस समय जिले में 2031 कोरोना एक्टिव केस हैं. 1073 मरीज इस समय होम आइसोलेट हैं. पिछले 24 घंटे में 154 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details