उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 12वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, लाइव वीडियो आया सामने - 12th class girl suside

etv bharat
मेरठ में 12वीं की छात्रा ने दी जान

By

Published : Jan 9, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 5:11 PM IST

15:34 January 09

मेरठ में 12वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

घटना की सीसीटीवी फुटेज

मेरठःजिले में 12वीं की एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. छात्रा एमपीजीएस स्कूल में पढ़ती थी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से छात्रा का बैग, कोट, जूता और उसका चश्मा बरामद किया है. वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें छात्रा बिल्डिंग से गिरती दिख रही है.

सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि छात्रा के पिता रोहित अग्रवाल गोल्डन टावर कॉलोनी में रहते हैं. रोहित का परिवार मूल रूप से खरखौदा का रहने वाला है. रोहित की बेटी अवनी अग्रवाल (17) एमपीजीएस स्कूल में 12वीं की छात्रा थी. सोमवार को अवनी ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. सुसाइड के वक्त छात्रा घर में अकेली थी. जिस कारण घर अंदर से बंद था. अचानक सोसायटी के पार्किंग में छात्रा के गिरने से हड़कंप मचा. आनन-फानन में परिजन और कॉलोनी के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक छात्रा दम तोड़ चुकी थी.

सीओ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. खरखौदा पुलिस को भी अवगत करा दिया है. छात्रा ने क्यों ऐसा किया है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल छात्रा के परिजनों ने थाने में कोई भी शिकायत नहीं दी है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

पड़ोसी आलोक (55) ने बताया कि छात्रा अवनी अच्छे स्वभाव की थी. वह रोज की तरह सुबह 9:30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. लेकिन घर से निकलकर स्कूल जाने के बजाय छत पर चली गई. करीब 1 घंटे वह छत पर घूमती रही. इसके बाद उसने छलांग लगा दी.

आलोक ने बताया कि सबसे पहले सोसाइटी के स्वीपर ने छात्रा की लाश को नीचे पड़े देखा. छात्रा के शरीर से खून बह रहा था. इसके बाद स्वीपर ने परिजनों को और सोसाइटी के दूसरे लोगों को सूचना दी. छात्रा के पिता रोहित अग्रवाल, उसकी मां आकांक्षा अग्रवाल और भाई शिवा तीनों मौके पर आए. वह छात्रा को लेकर आनन-फानन में लेकर लोकप्रिय अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा के पिता ठेकेदारी का काम हैं और उनके परिवार में सब कुछ ठीक ही चल रहा था. उसने ये कदम क्यों उठाया किसी को नहीं पता.

ये भी पढ़ेंःतंत्र विद्या के चक्कर में मां ने अपने बच्चे की दी बलि, पूरी करना चाहती थी मनोकामना

Last Updated : Jan 9, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details