मेरठ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बड़ी संख्या में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1245 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं अस्पतालों में अव्यवस्थाएं और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच 35 संक्रमित रोगियों की मौत हो गई. हालांकि 564 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए.
होम आइसोलेशन में हैं 5401 मरीज
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 7,773 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई थी, जिनमें से 1245 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर 5401 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिन मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम था, उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड और ऑक्सीजन कम पड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में चरमराई चिकित्सा व्यवस्था, मरीजों के साथ तीमारदार हलकान
क्या है मेडिकल कॉलेज का हाल
मेडिकल कॉलेज में 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. सोमवार की देर रात तक 11 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनमें से दो मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी होने पर दम तोड़ दिया. मरने वालों में 5 मरीज मेरठ के बताए जा रहे हैं, जबकि 6 मरीज आसपास के जनपदों के रहने वाले थे. उधर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भी दो मरीजों की मौत होना बताया जा रहा है, जिनमें कोविड के लक्षण थे.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन न मिलने पर बवाल, तीमारदारों ने नेशनल हाईवे किया जाम