उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: आपसी वर्चस्व के लिए हुए खूनी संघर्ष में 12 लोग घायल - मेरठ में वर्चस्व की लड़ाई

यूपी के मेरठ में दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व के लिये लड़ाई हो गयी. देखते ही देखते आपसी लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान करीब 12 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

etv bharat
घायल.

By

Published : Sep 23, 2020, 1:13 PM IST

मेरठ: जिले के फलावदा में आपसी वर्चस्व की जंग में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. खूनी संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग में करीब 12 लोग घायल हुए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

फलावदा में वर्चस्व की जंग को को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. खूनी संघर्ष में फायरिंग के दौरान 3 बच्चों समेत करीब 12 लोगों को गोली लगी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है. बाद में उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश भी दी. कुछ लोग हिरासत में लिए गए लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

दरअसल विवाद करोड़ों रुपए की जमीन को लेकर है. एक पक्ष के जमीन खरीदने पर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई. देर रात एक-दूसरे के मोहल्ले में जाने को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हुई. इसके बाद फायरिंग, पथराव और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details