मेरठ: जिले में करीब 12 लोगों से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी मांगने की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मेरठ: 12 लोगों के घर से मिली रंगदारी की चिट्ठी, जान से मारने की दी धमकी - threaten to kill
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करीब 12 लोगों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बता दें कि रंगदारी चिट्ठी के जरिए मांगी गई है.
भावनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में करीब 12 लोगों के घर में रंगदारी की चिट्ठी डाली गई है. रंगदारी की चिट्ठी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि इन लोगों से 2 लाख से लेकर 10 लाख तक की रंगदारी मांगी गई है.
रंगदारी की चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा है कि 20 दिसंबर तक रुपये हमें पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे. वहीं स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जिन लोगों ने रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया है, उनकी खोजबीन की जा रही है.