उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिमी यूपी में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, मिले 2406 नए केस - western up corona cases

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8 जिलों में 2406 नए केस मिले हैं. वहीं 12 लोगों की मौत भी हुई है.

पश्चिमी यूपी में कोरोना
पश्चिमी यूपी में कोरोना

By

Published : Apr 20, 2021, 10:55 AM IST

मेरठ: दिल्ली एनसीआर के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सोमवार की देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी यूपी में एक दिन का आंकड़ा ढाई हजार के पास पहुंच चुका है. मेरठ-सहारनपुर मंडल के 8 जिलों में 2406 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई. इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ में 891 नए केस सामने आए हैं. वहीं इलाज के दौरान नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच मेरठ और चार दूसरे जिलों के हैं.

कोविड मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
मेरठ-सहारनपुर मंडल में अब कोरोना वायरस का कहर बढ़ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण से न सिर्फ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बल्कि मौत का आंकड़ा भी ऊपर बढ़ रहा है. सोमवार देर रात जारी की गई सूची के अनुसार मेरठ जिले में कोरोना के रिकॉर्ड 891 नए केस दर्ज किए गए. इससे स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन के हाथ पांव फुलने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादातर पॉजिटिव मरीजों को होम आइसलेशन में रहने की सलाह दी है. जबकि गंभीर एवं ऑक्सीजन लेवल कम होने वाले मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. पश्चिमी यूपी के सभी जनपदों में यही हाल देखा जा रहा है.

वहीं नगर निगम सैनिटाइजर का छिड़काव कर लोगों को संक्रमण से बचाने के प्रयास में लगा हुआ है. वहीं पुलिस प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन कराने में जुटा हुआ है.
पढ़ें-कोविड अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर भाजपा नेता की भाभी की मौत, संगठन पर लगाए ये आरोप

आंकड़ों में जानिए पश्चिमी यूपी का हाल
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 8 जिलों में 2406 नए केस की पुष्टि हुई है. 12 लोगों की मौत भी हुई है. मेरठ में 891, मुजफ्फरनगर में 357, बुलंदशहर में 325, सहारनपुर में 264, बिजनौर में 223, शामली में 159, हापुड़ में 139 और बागपत में 48 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details