उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कोरोना पॉजिटिव 12 जमा​तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से मिली छुटटी

कोरोना महामारी से जंग जीतने वाले 12 मरीजों को सोमवार को मेरठ के लेवल-1 अस्पताल छुट्टी दे दी गई. इस अस्पताल में अब मात्र 6 कोविड-19 मरीज हैं, उनमें से मंगलवार को तीन को और छुट्टी दी जा सकती है.

मेरठ में 12 जमा​तियों को अस्पताल से मिली छुट्टी.
मेरठ में 12 जमा​तियों को अस्पताल से मिली छुट्टी.

By

Published : Apr 27, 2020, 5:31 PM IST

मेरठ: जिले से कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राहत भरी खबर सामने आयी है. सोमवार को लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 12 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है. इस अस्पताल में वर्तमान में 18 मरीज भर्ती थे, इनमें से 12 मरीजों को छुट्टी दिए जाने के बाद अब इस अस्पताल में सिर्फ 6 मरीज ही भर्ती हैं. इनमें से भी तीन की छुट्टी संभवत: मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद की जा सकती है.

मेरठ में 12 जमा​तियों को अस्पताल से मिली छुट्टी.

12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को छुटटी

पांचली खुर्द स्थित कोरोना लेवल-1 अस्पताल से सोमवार को जिन 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी दी गई है, उनमें से चार जमाती मेरठ जिले के हैं. इनमें से दो मवाना और दो किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले हैं, जबकि दो जमाती बागपत जिले और 6 जमाती नासिक (महाराष्ट्र) के हैं. इन सभी जमातियों की इलाज के दौरान दो-दो रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

मेरठ में 12 जमा​तियों को अस्पताल से मिली छुट्टी.

क्वारेंटाइन सेंटर में ठीक हुए जमाती

एसीएमओ डॉ. प्रवीण गौतम के मुताबिक इन सभी को अभी अस्पताल से सीधे नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में अगले 14 दिनों तक रहना होगा. क्वारेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद ही यह सभी अपने घर जा सकेंगे. अस्पताल से छुटटी मिलने के बाद इलाज करा रहे जमातियों ने डॉक्टर और अस्पताल की टीम का आभार जताया. जमातियों ने कहा कि जिस तरह से मां-बाप अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं, वैसे ही यहां डॉक्टरों ने उन्हें रखा.

लेवल-1 अस्पताल के 18 में से 12 जमाती ठीक

डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि पांचली खुर्द लेवल—1 अस्पताल में 18 कोविड-19 के मरीज भर्ती थे, इनमें से 12 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. शेष तीन मरीजों की एक-एक रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. दूसरी भेजी गई रिपोर्ट यदि सोमवार को निगेटिव आ जाती है तो इन तीनों मरीजों को भी मंगलवार तक छुट्टी दे दी जाएगी.

आज तक की स्थित

मेरठ में सोमवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव 92 मरीज थे. इनमें से इलाज के बाद 48 मरीज ठीक हो चुके, जबकि संक्रमण से अब तक पांच की मौत हो चुकी है. फिलहाल इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 42 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details